डीसीसी उपाध्यक्ष रहे उपस्थित।
फतेहपुर – अनिल शर्मा
बीसीसी जानेकी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फतेहपुर ने बीसीसी अध्यक्ष फतेहपुर कैप्टन जीत कुमार शर्मा के नेतृत्ब में सोमवार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में सत्याग्रह आंदोलन के तहत संकेतिक धरना दिया । जिसमे डीसीसी उपाध्यक्ष मनोहर लाल कौंडल बिशेष उपस्थित रहे ।
इस दौरान जानकारी देते हुए बीसीसी अध्यक्ष फतेहपुर कैप्टन जीत कुमार शर्मा ने बताया आज का संकेतिक धरना केंद्र सरकार के बिरोध में दिया गया है। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही रबेया अपनाती हुई कांग्रेस के आला नेता राहुल गांधी को परेशान करने को तुली हुई है । उन्होंने बताया केंद्र सरकार ने असंबेधानिक तऱीके से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करबाई है ।
उन्होंने बताया केंद्र सरकार कांग्रेस के बढ़ते प्रभाब ब राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है तभी तो ऐसी घटिया मानसिकता दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया राहुल गांधी के करीब दो साल पूर्ब दिए गए व्यान को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हुए उनकी सदस्यता भंग करबाई है ।
उन्होंने कहा अगर भाजपा नेताओं की घटिया व्यानबाजी पर कार्यबाही करबाई जाए तो भाजपा के पास सरकार चलाने तक का आंकड़ा नही रहेगा । वहीं डीसीसी उपाध्यक्ष मनोहर लाल कौंडल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के पूर्ब राष्ट्रीय अध्यक्ष एबं लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है । तभी तो उन्हें बिना बजह परेशान करने पर तुली हुई है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है । ब राहुल गांधी को न्याय दिलबाने के लिये बड़े से बड़ा संघर्ष करने को तैयार है ।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर कांग्रेस सेबादल प्रदेश सचिब पुरषोत्तम शर्मा, बीडीसी तमन्ना धीमान, हरपाल सिंह उर्फ छोटू, राजीब उर्फ नीटू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिब जगरुप सिंह, अशोक कुमार, जगजीत पठानिया उर्फ़ जग्गू, रबिन्द्र सिंह, भीम सिंह, माडू राम, बलबिंद्र सिंह, देस राज, सुरिंदर सिंह सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।