शाहपुर- नितिश पठानियां
जिला फुटबाल एसोसिएशन की ओर से संतोष ट्राफी के लिए टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन 10 सितंबर को किया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने और प्लेटफार्म मुहैया करवाने के लिए एसोसिएशन लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया ट्रायल आइटीआइ शाहपुर के मैदान में होंगे। केवल अंडर-21 के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। ट्रायल में भाग लने के लिए 200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है। इस ट्रायल में भाग लने वाले खिलाड़ी को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और अपना हिमाचली बोनाफाइ़ड भी साथ में लाना अनिवार्य है।
ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह नौ से 11 बजे तक दस सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमचाल प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है, जब वह यहां चयन प्रक्रिया में भाग लेने व चयनित होने पर संतोष ट्राफी खेल सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार यह ट्रायल प्रक्रिया शाहपुर में आयोजित की जा रही है।
कोविड-19 महामारी के दौरान कोई भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर सका था अब जब कोविड-19 महामारी में कुछ राहत व प्रतिबंधों में कुछ ढील मिली है तो बाद एक बार फिर युवा अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएं, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा युवा ट्रायल में भाग लें।