देहरा – शिव गुलेरिया
मीठी आबल के श्री बाबा मेहरबान जी, नौशेरा पंचायत में भागवत कथा के समापन दिवस पर कथा आयोजकों के सफल प्रयासों द्वारा डॉ राजेश शर्मा मुख्य प्रबंधक निर्देशक श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा द्वारा फ्री मेडिकल चैकउप कैंप का आयोजन किया गया.
इस भागवत कथा के अंतिम दिन पूजा अर्चना,हवन,और लंगर का आयोजन किया गया था. इसमें आयोजन में साथ लगते गांव बनखंडी, मयोल, वने दी हट्टी, शेर लोहारा, तलपा, मीठी आबल, जटलेहड़ और नौशेहरा गांव के श्रद्धालू भगतो ने बड़ चढ़ कर भाग लिया.
जहाँ भागवत कथा के दौरान लोगो ने आज मंदिर में माथा टेक कर भगवान से आशीर्वाद और दुआएं ली बही दूसरी और भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर्स ने लोगो के स्वास्थ्य की जाँच की और मुफ्त में दवाइयां दी. आज भगवान के दरवार में ऐसा अनूठा संगम था जहां एक और लोग भगवान से दुआएं मांग रहे थे.
बही दूसरी और स्वास्थ्य लाभ के लिए जाँच उपरान्त दवाइयां ले रहे थे. मंदिर के मुख्य महंत टैहल गिरि ने पिछले कल डॉ राजेश शर्मा के आने पर स्थानीय आयोजको के साथ जोरदार स्वागत किया था और कैंप लगाने की फरियाद की थी.जिसका परिणाम आज सेंकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य की जाँच करवाई और मुफ्त में दवाइयां प्राप्त की.
इस कैंप में श्री बालाजी हॉस्पिटल की कैंप टीम ने अपनी बेहतरीन सेवाएं दी. आयोजको में मुख्य महंत टैहल गिरि, राजिंदर सिंह, किरपाल सिंह, सचिन कुमार, अशोक कुमार, देव राज ने कैंप का बहुत अच्छा प्रबंध किया था.
मुख्य कथा वाचक पंडित पवन गौतम शास्त्री ने कहा की डॉ राजेश शर्मा जैसे नेक नीयत और मजबूत इरादों वाले बहुत कम इंसान है जो जमीन से जुड़े है और सेवाभाव परिवारिक विरासत के रूप में मिली है. डॉ राजेश शर्मा को आशीर्वाद है की बस इसी तरह से समाज सेवा में लगे रहे.एक दिन सफलता इस नेक नीयत और मजबूत इरादों वाले इंसान के कदम जरूर चूमेगी.
अंत में सुदेश सहोंतरा ने सभी आयोजको का बेहतरीन प्रबंध के लिए धन्यबाद किया.और मुख्य महंत टैहल गिरि जी और कथा वाचक पंडित पवन गौतम शास्त्री जी वृंन्दावन वालो से कैंप टीम के साथ आशीर्वाद लिया.