बिलासपुर, सुभाष चंदेल
पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने श्री नयना देवी मंदिर न्यास से जुडे एक महत्वपूर्ण मुददे पर चर्चा करते हुए कहा कि श्री नयना देवी मंदिर न्यास के मंदिर अधिकारी के पद के मुददे पर अधिकारी व स्थानीय नेता राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को गुमराह कर रहे है।
पिछले कुछ वर्षो से श्री नयना देवी मंदिर के मंदिर अधिकारी के रिक्त पद का कार्यभार स्वारघाट के तहसीलदार को दिया जा रहा है जबकि यहां पर आज तक 24 मंदिर अधिकारियों की तैनाती हो चुकी हैं । जिनमें 20 मंदिर अधिकारी नियमित रूप से अपना कार्यकाल पूरा कर गए है व चार बार मंदिर अधिकारी कार्यभार स्वारघाट के तहसीलदार को सौंपा जा चुका है।
उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि जब उन्होंने इस मुददे पर विधानसभा में प्रश्न उठाया तो उन्हें बाद में राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने उन्हे अपने चैंबर मेें बुलाकर यह जानकारी दी कि श्री नयनादेवी मंदिर न्यास में मंदिर अधिकारी का पद नहीं है। जबकि यह 11.11.1987 से चला आ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि श्री नयना देवी के कुछ स्थानीय नेता व बडे नेता जानबूझकर इस पद पर नियमित रूप से मंदिर अधिकारी की तैनाती नहीं करवाना चाहते है बल्कि मंदिर न्यास से लूटपाट करना चाहते है। उन्होंने कहा कि श्री मंदिर न्यास की बैठकों को लगातार टाला जा रहा है तथा मंदिर न्यास द्धारा संचालित स्कूल व संस्करित कालेज में शिक्षकों के रिक्त पदों को भी नहीं भरा जा रहा है जिससे बच्चों की पढाई बाधित हो रही है।