जम्मू&कश्मीर- व्यूरो रिपोर्ट
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिल के जैनापोरा इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार दहशतगर्द मारे गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था। इस पर आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया और चार दहशतगर्दों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान जारी रख था। गौर हो कि एक दिन पहले भी सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के रैनावारी इलाके में हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से पुलिस को गोला-बारूद, हथियार मिले थे।
मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहा सेना का वाहन पलटा; दो जवान शहीद, दो घायल
शोपियां में मुठभेड़ स्थल के लिए जाते समय सुमो के पलटने से दो जवानों की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूमो 44 आरआर चौगाम कैंप से सैनिकों को लेकर बडीगाम में मुठभेड़ स्थल की ओर जा रही थी। रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल शोपियां भेजा गया है।
कुलगाम में कश्मीरी हिंदू की हत्या
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला में आतंकियों ने एक घर के बाहर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर कश्मीरी हिंदू परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। बुधवार देर रात हुए इस हमले के समय मारे गए व्यक्ति के घर पर दो पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए तैनात थे। हमले में लश्कर-ए-तैयबा के नए आतंकी गुट का हाथ बताया जा रहा है।