
शाहपुर-नितिश पठानियां
विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के मछ्याल के रहने वाले जाने माने और प्रसिद्ध गायक विक्रांत भंदराल का एक नया भजन शिवरात्रि को आ गया है। इस भजन का शीर्षक शिवा तेरी माया है। जिसे खुद विक्रांत भंदराल ने लिखा और गाया है। इस भजन को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल वी म्यूजिक प्रोडक्शन के ऊपर लांच किया है।
इसका संगीत चिंतपूर्णी प्रोडक्शन शाहपुर और वीडियो डायरेक्शन और एडिटिंग राहुल वीके पठानकोट, डीओपी मनु जमवाल और स्थानीय कलाकारों ने नृत्य की भूमिका निभाई है। इस गाने को शाहपुर के सदू , क्यारी , और ततवानी में फिल्माया गया है।
विक्रांत भंदराल ने हिमखबर से बात करते हुए कहा कि सभी इस गाने को अपना प्यार दे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि उनको भविष्य में लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल सके और वो अपनी आवाज़ और संगीत से लोगों का मन जीत सके।
