शिमला, 17 जुलाई – नितिश पठानियां
इमाम हुसैन के बलिदान को याद करते हुए शिमला में शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम में जुलूस निकाला। इस मौके पर इस्लाम को मानने वाले काले कपड़ों में जुलूस निकालते नज़र आए और इस्लाम के लिए कर्बला में इमाम हुसैन के दिए बलिदान को याद किया। इन लोगों ने शिमला कृष्णानगर से बालुगंज तक जुलूस निकाला।
बता दें कि इसे गम का महीना कहा जाता है। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन समेत कर्बला के 72 शहीदों की शहादत की याद में मुस्लिम समाज खासकर शिया समुदाय मातम मनाता है और जुलूस निकालता है।
मौलाना शेख काजिम रहीम ने बताया कि आज से 1400 साल पहले इमाम हुसैन ने कुर्बानी दी थी उसी को याद करते हुए विश्व भर में इस्लाम को मानने वालों ने इमाम हुसैन के रास्ते पर चलने की कसम उठाई है, इसी संकल्प के साथ हर साल उनको याद किया जाता है। इंसानियत को जिंदा रखने के लिए ही कर्बला में कुर्बानी दी गई थी।
इस दौरान शिया समुदाय के लोगों द्वारा मुहर्रम माह के नौवें या दसवें दिन को रोजा रखा जाता है। मुहर्रम के जुलूस के साथ ताजिए दफन किए जाते हैं। पहले दिन अपने शरीर पर मार-मारकर खून बहाया जाता था अब ऐसा नहीं किया जाता।