शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु शाहपुर में विद्यालय प्रमुखों की समीक्षा बैठक आयोजित

--Advertisement--

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने की अध्यक्षता, विद्यार्थियों को दी पर्यावरण व तकनीकी जागरूकता की प्रेरणा

शाहपुर, 8 जुलाई – नितिश पठानियां

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं मुख्याध्यापकों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आज उपयुक्त प्रौद्योगिकी संस्थान (एटीसी) शाहपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने की।

बैठक के दौरान विधायक पठानिया ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की और विद्यालय प्रमुखों से सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयासों पर बल दिया।

उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि सरकारी स्कूलों में आमजन की सहभागिता से बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ाने के सार्थक प्रयास करें। मानसून के दृष्टिगत पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए विधायक ने सभी विद्यालयों में पौधारोपण अभियान चलाने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एक मेगा पौधारोपण कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को भी सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया जाएगा। बैठक के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के प्रधानाचार्य बलजीत ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के 21 टॉपर छात्रों, जिन्होंने केमिस्ट्री विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, को एटीसी शाहपुर के सौजन्य से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए एसटीपी प्लांट गमरू और एचपीपीसीबी लैब दाढ़ी के लिए रवाना किया गया।

विधायक केवल पठानिया ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को रवाना किया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण प्रबंधन, जल शोधन एवं प्रयोगशालाओं में होने वाले कार्यों की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। इससे पूर्व, विधायक पठानिया ने एटीसी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

ये रहे उपस्थित

बैठक में एटीसी प्रभारी एवं वैज्ञानिक अधिकारी  सुनंदा पठानिया, शाहपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष उषा शर्मा ,उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय समयाल, प्रधानाचार्य शमशेर भारती, अनिल जरियाल सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं मुख्याध्यापक उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती की डाॅक्यूमैंट वैरीफिकेशन स्थगित, नया शैड्यूल जारी

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल में हो रही भारी बारिश,...

हिमाचल के पूर्व DGP आईडी भंडारी का निधन, IGMC में ली अंतिम सांस, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक...

कुतिया के भौंकने से सचेत हुआ परिवार, पीछे जाकर देखा तो गिर रहा था पहाड़

हिमखबर डेस्क  मंडी शहर के पड्डल वार्ड में एक हैरान...

ऊना के युवा सीखेंगे आपदा प्रबंधन, मुसीबत की घड़ी में बढ़ेंगे मददगार हाथ

ज्वाली - शिवू ठाकुर  आपदा की घड़ी में मददगार हाथ...