इन्दौरा – गुरमुख सिंह
शाह नहर प्रयोजना डिवीजन संसारपुर टेरेस सबडिवीजन बड़ुखर के तहत कार्यरत, निजी ठेकेदार द्वारा रूपलाल और अजय कुमार को पंप ओपरेटर के पद पर रखा हुआ था ।ओर अब दोनों अभ्यर्थियों ने विभाग को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है ।
आपको बता दें की दोनों अभ्यर्थियों का यह कहना है ।कि हम पिछले लंबे समय से विभागीय आदेशानुसार जो हमें सेवाएं मिलती रही है। हम उसे पूरा तनदेही से करते आ रहे हैं। ओर अब
फरवरी 2022 में सरकार की स्कीम के तहत प्रदेश भर में मल्टीटास्क व पैरा पंप की पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी।
जिसमें अजय कुमार और रूपलाल ने भी आवेदन किया । सारा प्रोसेस पूरा होने के उपरांत रूपलाल और अजय कुमार को सरकारी तौर पर नियुक्ति नहीं मिली। जिससे असंतुष्ट होकर मीडिया के सामने उन्होंने अपनी बात को रखा।
रूपलाल का कहना है कि मैं पंप हाउस पर पिछले 7 साल से विभागीय सेवाएं दे रहा हूं। और मेरे साथ का लड़का अजय कुमार वह करीब 4 साल से वह भी सेवाएं दे रहा है ।
जिन अभ्यर्थियों ने हमारे साथ आवेदन किया था, उनका एक्सपीरियंस और पढ़ाई में प्रतिशतता हमारे से अधिक, किसी भी अभ्यार्थी का एक्सपीरियंस नहीं है। और हम दो लोग फ्रेश कैंडिटो से अधिक डिजर्व करते हैं।
रूपलाल और अजय कुमार का कहना है कि हमें विभाग यह बताऐ की जो अन्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है वो किस बेस पर हुई है । मेरिट या एक्सपीरियंस के आधार पर नियुक्ति हुई है।
क्या बोले एक्शन गुरबक्स धिमान
जब इस संदर्भ में एकशन गुरबक्स धिमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी मेरिट, एक्सपीरियंस, बीपीएल अन्य प्रमाण पत्रों के आधार पर चयन हुआ है।
जब उनसे यह पूछा गया की आपका भ्रष्टाचार के मामले में क्या कहना है तो तो गुरबख्श धीमान कुछ खुल कर ना बोले और लगे हुए आरोपों को निराधार बताया।