शाहपुर – कोहली
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत मंडल शाहपुर के अंतर्गत नवनिर्मित 33 के.वी शाहपुर लंज लाइन को दिनांक 29.07.2025 से टेस्टिंग इत्यादि के लिए चलाया जा रहा है।
इसलिए गांव लंज, फेरा, अपर लंज, मावा, ततवानी, बल्ला, सिद्धपुर, बडंज, हरनेरा, भरियाल, झिकला डोहब, अपर डोहब, गंदरप व साथ लगते क्षेत्रों के लोगों से अपील है कि विद्युत लाईन और खम्भों के आस पास न जाएं व इनसे उचित दूरी बनाए रखें।
यह जानकारी वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल शाहपुर ई. अमित शर्मा द्वारा दी गई है।