शाहपुर- नितिश पठानियां
प्रदेश के मंडी जिला में जहरीली शराब के सेवन से मौतों के बाद जिला कांगड़ा में भी पुलिस ने संदेहास्पद स्थानों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जिला के शाहपुर के अंतर्गत नेरटी स्थित शराब ठेके पर भी पुलिस के औचक निरीक्षण में जहरीली शराब जब्त की है।
पुलिस ने इस ठेके पर 1 पेटी (12 बोतलें) उसी मार्का वाली शराब की पकड़ी है जिससे कि मंडी में लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पुलिस ने इस स्थान पर देशी शराब मार्का वी.आर.वी. संतरा बैच नंबर-62 अगस्त 21 मेड वी.आर.वी. फूल्स बरामद की है।
यह बरामद की गई शराब उसी मार्का व बैच की पाई गई है, जिसके सेवन से जिला मंडी में लोगों ने सेवन के बाद अपनी जान गंवाई है।
जिला कांगड़ा के शाहपुर के अंतर्गत नेरटी में इस शराब के बरामद होने के बाद अब पुलिस और भी सतर्क हो गई है। साथ ही पुलिस ने अपने निरीक्षण को और भी तेज कर दिया है।जिला में इस शराब के पाए जाने के बाद अन्य ठेकों पर भी इसके पाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
एसपी कांगड़ा के बोल
एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि नेरटी स्थित शराब ठेके पर निरीक्षण के दौरान जहरीली शराब बरामद की है। इस स्थान पर पुलिस ने 12 बोतलें जब्त की हैं और पुलिस थाना शाहपुर में इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है।