शाहपुर – कोहली
राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में बुधवार को अन्तर-महाविद्यालय “लिखणु एवं लुक्कडी” प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक आयोजन में 10 महाविद्यालयों के 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो कांगड़ा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल थी।
लिखणु प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: हेमंत, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय पालमपुर। द्वितीय स्थान: ईशा, राजकीय महाविद्यालय शाहपुर।तृतीय स्थान: तन्वी, हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और सांत्वना पुरस्कार: आदर्श, राजकीय महाविद्यालय शाहपुर को मिला।
वहीं लुक्कडी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: नीलाक्षी एवं मीरा, राजकीय महाविद्यालय रिडकमार, द्वितीय स्थान: अंकिता एवं शिल्पा, नगरोटा बगवां तथा तृतीय स्थान: निनाक्षी एवं अंकिता, राजकीय महाविद्यालय बडोह; वंदना, राजकीय महाविद्यालय सिहुंता को मिला।
इस अवसर पर मुख्यातिथि रमेश चंद्र मस्ताना ने अपने संबोधन में “लिखणु और लुक्कडी” जैसी लुप्त होती सांस्कृतिक धरोहरों पर जोर देते हुए कहा कि यह परंपराएं हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्हें संजोना अनिवार्य है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संयोजक डॉ. सतीश ठाकुर, सह-आयोजक प्रो. आशा शर्मा और मुख्य सलाहकार डॉ. सुरेंद्र अत्रि को बधाई दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और महाविद्यालयों के प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन कांगड़ा की सांस्कृतिक धरोहर को आने वाली पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।