शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज़
ऊना – अमित शर्मा
महिला थाना ऊना के तहत एक गांव की तलाकशुदा महिला से शादी करने का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित महिला ने महिला पुलिस के पास शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रवीण निवासी मुजफ्फरनगर, यूपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरी शादी वर्ष 2011 में हुई थी। बाद में पति से उसका तलाक हो गया है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसका एक 11 वर्षीय बेटा भी है। वह अपने बेटे के साथ 3 साल से उपमंडल अम्ब के एक किराए के मकान में रहती है।

महिला ने बताया कि अढ़ाई साल पहले उसकी दोस्ती प्रवीण निवासी मुजफ्फरनगर से हुई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि प्रवीण ने उससे शादी करने का वादा किया और बाद में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि इस बीच प्रवीण ने कई बार पैसे भी मांगे।
शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि अब प्रवीण शादी करने से इंकार कर रहा है और महिला को मैसेज कर गाली-गलौज करता है। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

