ज्वाली, अनिल छांगू
ज्वाली उपमंडल के अधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा में आगजनी की घटना घटित होने से करीबन तीन-चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा के कमरों में सुबह लोगों ने धुआं निकलते देखा तथा पास जाकर पाया कि कमरे में आग लगी हुई है। इसकी सूचना पंचायत प्रधान प्रेम सिंह को दी तथा उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल रमेश चंद को सूचित किया।
इसके साथ ही प्रिंसिपल रमेश चंद मौका पर पहुंचे तथा अग्निशमन विभाग व जवाली पुलिस को सूचना दी। मौका पर पानी की टँकी को तोड़ा हुआ पाया था कमरों के शीशे टूटे हुए थे, सभी अलमारियां खुली थीं तथा सारा रिकॉर्ड भी खुर्द-बुर्द किया हुआ था जोकि आगजनी की भेंट चढ़ गया।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग जवाली की टीम वाहन को लेकर मौका पर पहुंची तथा आग पर काफी मशक्कत के उपरांत काबू पाया। इसके साथ ही पुलिस भी मौका पर पहुंच गई तथा छानबीन में जुट गई। इस आगजनी में स्कूल का कंप्यूटर, फर्नीचर, सीसी कैमरे सहित अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। प्रथम दृष्टया शरारती तत्वों या अज्ञात चोरों द्वारा ऐसा किया हुआ लग रहा है।
प्रिंसिपल रमेश चंद का आरोप:
स्कूल प्रिंसिपल रमेश चंद ने बताया कि स्कूल में शरारती तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा इससे करीबन तीन-चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा मि कंप्यूटर सहित सीसी कैमरे, दस्तावेज व फ़र्नीचर जल गया है। जवाली पुलिस में इस बाबत शिकायत भी की गई है।
इस बारे में डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा में आगजनी की घटना घटित हुई है जिसके बारे में शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मौका पर छानबीन में जुटी है तथा फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।