काँगड़ा – राजीव जस्वाल
इनरव्हील क्लब कांगड़ा ने रेड रिबन क्लब के सौजन्य से शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (काँगड़ा) में एड्स जागरूकता अभियान चलाया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई।
रेड रिबन क्लब के कवार्डिनेटर मिस्टर ईशविंद्र ने बताया कि एड्स जागरूकता अभियान तीन दिन तक चला। जिसके तहत लोगों को एड्स जैसी भयंकर लाइलाज बीमारी से बचने के तरीकों से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा कि एड्स रोगी से घृणा नहीं करनी, बल्कि प्रेम व सौहार्दपूर्ण भाव से उन्हें बीमारी से निपटने के लिए प्रेरित करना है।
जागरूकता अभियान को कामयाब बनाने के लिए शरण कॉलेज की बीएड और डीएलएड की छात्राओं ने विभिन्न जगहों में जाकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को एड्स जैसी भयंकर बीमारी से बचने की सलाह दी।
डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं दीक्षा, प्राची,सिमरन, सृष्टि, खुशबू, कविता, कृतिका, ग्रीष्म, एकता ने सिटी हॉस्पिटल घुरकडी में एड्स एक अभिशाप विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। जिसके माध्यम से छात्राओं ने लोगों को एड्स जैसी भयंकर बीमारी के प्रति जागरूक किया।
इस जागरूक अभियान में कॉलेज स्टॉफ और सभी प्रशिक्षु छात्राओं ने उनका सहयोग किया। साथ ही छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें छात्राओं ने विभिन्न नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाई।
शरण कॉलेज में एड्स जागरूकता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता भी करवाई गई। साथ ही एड्स बचाव स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, शपथ व अन्य के माध्यम से एड्स क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है, इस जानकारी से सबको अवगत करवाया।
इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुमन शर्मा, कॉलेज स्टॉफ और प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रिंसिपल डॉ सुमन शर्मा ने भी इस जागरूक अभियान में बढ़चढ़कर भाग लिया।