चम्बा- भूषण गुरुंग
हर साल की तरह इस साल भी आज 26 मार्च को समोट पंचायत के सोम मठ से विख्यात शनि देव मंदिर का 10वां बार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया । यह भंडारा ड्राइवर युनिन समोट द्वारा हर साल कराया जाता है।
ड्राइवर युनिन प्रधान सन्नी ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि करोना काल में ये भंडारा नहीं करा सके। मगर अब सब ठीक होने के बाद कमेटी की औऱ से आज 26 मार्च को भंडारे का आयोजन किया गया । सुबह से ही दूर दूर के गॉव के लोगो का भीड़ एकत्र होनी सुरु हो गई।
सुबह ठीक 9 बजे मंदिर परिसर में हवन पूजन किया गया। उसके पश्चात शनिदेव के पूर्ति पंच स्नान करवा कर मूर्ति के ऊपर कड़वा तैल डाल कर काले वस्त्र चढ़ाया गया और उनके उपरांत मंदिर परिसर मे ध्वजा रोहण किया गया। टेक्सी यूनियन के प्रधान सन्नी ठाकुर ने बताया कि भंडारे में प्याज, लहुसन का प्रयोग नहीं किया जाता है। इस भंडारे में हज़ारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर ड्राइवर विजय कुमार, शिवपाल, हरिनंदर, रजिव, हरबंस, रोहित, अनुप, दिपू ,संजू, नरेश कुमार, देस राज आदि मौजूद रहे।