संगठन सूत्रों की माने तो कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने दिल्ली में मंडी के कई नेताओं से बात की थी। इसमें युवा नेताओं से लेकर वरिष्ठ नेता से चुनाव का फीडबैक लिया गया था।

सभी की राय जानने के बाद ही राजीव शुक्ला होलीलॉज पहुंचे थे। सोमवार सुबह 11:30 बजे राजीव शुक्ला व सह प्रभारी संजय दत्त पार्टी कार्यालय राजीव भवन पहुंचेंगे। यहां पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेंगे।

उपचुनाव से पहले होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने उप चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी का कहना है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद ही प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे।