विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित छावा मेगा मूवी शो हुआ सफल, परिसर में सकारात्मक और शैक्षणिक माहौल बनाने का प्रयास :विद्यार्थी परिषद, मूवी दिखाने का उद्देश्य केवल मात्र मनोरंजन नहीं भारत के इतिहास से किया जा रहा रूबरू: अमन अदिति
शिमला – नितिश पठानियां
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित ओर समाज हित के लिए वचनबद्ध है इसी संदर्भ में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा छात्रों के लिए एक मेगा मूवी शो का आयोजन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में “छावा मेगा मूवी शो” सफल रूप से हुआ आयोजित।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई उपाध्यक्ष अमन अदिति ने प्रेस वार्ता जारी करते हुए कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि हमारे छात्र भारत के इतिहास से रूबरू हों। हमारी कोशिश है कि हम अपने परिसर में सकारात्मक और शैक्षणिक माहौल बनाएं।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में मुख्य सभागार में 880 छात्रों ने छाबा मूवी को देखा और भारतीय इतिहास को मूवी के माध्यम से समझा ” उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में समय समय पर परिषद ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विशाल सकलानी जी ने शिरकत की उन्होंने बताया कि किस प्रकार से मूवी के माध्यम से हम सभी के सामने भारत का सही इतिहास सामने आया है।
हमें केवल यही बताया जाता रहा कि भारत को किसने लुटा ओर किसने भारत को गुलाम बनाया लेकिन कितने योद्धाओं ने जैसे महाराणा प्रताप,राणा सांगा, शिवाजी जैसे असंख्य महान योद्धाओं ने भारतीय इतिहास एवं संस्कृति को बचाने के लिए कितनी यातनाएं सही ऐसे इतिहास के लिए NEP का लागू होना कितना जरूरी है।
जिसके माध्यम से हम सभी को भारतीय इतिहास की सही जानकारी प्राप्त हो सके तथा भारत में भारतीय शिक्षा पद्धति को लागू किया जा सके जिस से भारत को पुनः विश्व गुरु बनने में गति मिले और भारत जैसे देश के युवाओं को जीवनपद्धति में सुधार लाने के लिए पुराणिक भारतीय जीवनपद्धति से प्रेरणा प्राप्त हो।
उन्होंने समाज में ऐसी विचाधाराओं का विरोध प्रकट करते हुए कहा कि जो NEP आलोचना करते हैं सही मायने में NEP के अंतर्गत आने वाले पाठ्यक्रम को जानने और समझने की जरूरत है।
मुख्य वक्ता ने परिसर में काम कर रहे दूसरे छात्र संगठन पर निशाना साधते हुए बताया कि किस प्रकार से परिसर में माहौल खराब करने का निरंतर प्रयास एक ही मानसिकता के संगठन द्वारा किया जाता है जिस से उनके प्रति विश्वविद्यालय के आम छात्रों में खौफ का माहौल बना रहा।
उन्होंने बताया कि इसी विचार धारा के लोगों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चार चार हत्याएं करी हुई हैं इतिहास गवाह है ऐसे छात्र संगठन का इतिहास आरम्भ से ही रक्त रंजीत इतिहास रहा है।
उन्होंने आम छात्रों को भी सचेत करते हुए कहा कि ऐसे छात्र संगठन से जुड़ने में गुरेज रखें । जिसे विश्वविद्यालय में सकारात्मक माहौल बना रहे ओर शैक्षणिक माहौल बना रहे ।
इकाई उपाध्यक्ष अमन अदिति ने बताया कि परिसर में आने वाले समय में भी परिषद समय समय अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
जिस से प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षा के माहौल को बनाने एवं छात्रों को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए मनोरंजक और रचनात्मक देखने को मिलते रहेंगे।