विधायक केवल सिंह पठानिया ने रच्छयालु में किया विद्युत संचालित मोटर का उद्घाटन

--Advertisement--

विधायक केवल सिंह पठानिया ने रच्छयालु पंचायत में किया जनसंवाद और विकास कार्यों की समीक्षा

शाहपुर, 1 जुलाई 2025 – नितिश पठानियां

उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री केवल सिंह पठानिया ने पंचायत रच्छयालु में हैंडपंप में स्थापित विद्युत संचालित मोटर का विधिवत उद्घाटन कर इसे स्थानीय जनता को समर्पित किया।

इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात श्री पठानिया ने पंचायत रच्छयालु में जनसमस्याओं को सुनते हुए कहा, “मैं आपका विधायक नहीं, बल्कि आपका सेवक हूँ।” उन्होंने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में जनता के आशीर्वाद से शाहपुर क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया गया है और इसका श्रेय सभी विभागीय अधिकारियों को जाता है, जिन्होंने कड़ी मेहनत और निष्ठा से क्षेत्र में विकास को गति दी है।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए सतत कार्य कर रही है। आपदा के समय भी सरकार ने कंधे से कंधा मिलाकर जनता के साथ खड़े होकर राहत कार्यों को अंजाम दिया है।

एयरपोर्ट विस्तार योजना के तहत रच्छयालु पंचायत के लगभग 125 प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से ₹177 करोड़ का मुआवजा प्रदान किया जा चुका है। श्री पठानिया ने आश्वस्त किया कि जिन परिवारों को विस्थापित होना पड़ा है, उन्हें सरकार द्वारा पुनर्वास हेतु हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्हें आवश्यक आधारभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

विधायक ने बताया कि प्रभावित परिवारों को 100 कनाल क्योडिया की सरकारी भूमि पर पुनः बसाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूँ। आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मेरे घर के दरवाजे आप सभी के लिए हमेशा खुले हैं और मैं हर परिस्थिति में आपके साथ रहूंगा।”

ये रहे उपस्तिथ

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी करतार चंद, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ बलवीर सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार, पंचायत प्रधान संजू देवू, उपप्रधान मुख्त्यार सिंह पम्मू, दुर्गा दास, पंचायत समिति सदस्य विनय कुमार, जल शक्ति विभाग के एसडीओ रज्जाक मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...