विकास खण्ड परागपुर में भरा जाएगा चालक (अनारक्षित वर्ग) का एक पद

--Advertisement--

Image

जसवां प्रागपुर- आशीष कुमार

विकास खंड प्रागपुर में दैनिक वेतन भोगी के आधार पर अनारक्षित वर्ग का चालक पद भरा जाना है। खंड विकास अधिकारी कंवर सिंह ने बताया कि प्रार्थी आवेदन जो है सादे कागज पर कर सकता है।

आवेदन करने की अंतिम तारीख 10/2/2022 रखी गई है। इछुक व्यक्ति शाम 4 बजे तक अपने आवेदन कार्यालय में जमा करवा सकते है। निर्धारित समय के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।

साक्षात्कार के लिये प्रार्थी के पते पर सूचित किया जाएगा। कार्यालय को बिना किसी कारण से साक्षात्कार रद्द करने का पूर्ण अधिकार होगा।

आवेदन करने वाले कि आयु 1 जनवरी को 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदनकर्ता को निम्नलिखित योग्यता होने पर ही चालक पद हेतु विचारा जाएगा।

आवेदक का 10वी पास होना अनिवार्य है। आवेदक के पास मान्य हल्का वाहन / भारी वाहन /यात्री वाहन चलाने का लाईसेंस होना चाहिए। प्रार्थी हिमाचल का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

प्रार्थी सरकारी /अर्द्ध सरकारी विभाग द्वारा बर्खास्त ना किया गया हो। प्रार्थी का अच्छा स्वास्थ्य व मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। प्रार्थी का बी पी एल प्रमाण पत्र हो तो साथ लगाए।

प्रार्थी भूमिहीन परिवार का हो तो प्रमाण पत्र साथ लगाए। एक हैक्टेयर से कम। अनुभव प्रमाण पत्र हो तो साथ लगाए। बेरोजगार प्रमाण पत्र साथ लगाए।

NSS /NCC / स्काउंट एंड गाइड का प्रमाण पत्र (कम से कम एक साल ) साथ लगाएं। एकल नारी / विधवा नारी / तलाकशुदा आवेदन कर रही हो तो उक्क्त प्रमाण पत्र साथ लगाए। एकल पुत्री आवेदन कर रही हो तो एकल पुत्री का प्रमाण पत्र साथ लगाए। अक्षमता बाले व्यक्ति हो तो 40% विकलांग प्रमाण पत्र साथ लगाए।

चालक की नियुक्ति जो है दैनिक वेतन के आधार पर की जाएगी तथा उसे हिमाचल प्रदेश द्वारा अनुसूचित निर्धारित दिहाड़ी देय होगी।

खण्ड विकास अधिकारी कंवर सिंह ने बताया अधिक जानकारी के लिये आवेदक कार्यालय 01970 245032 पर सम्पर्क कर सकते है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...