रैत, अंशुल दिक्षित
विकास खंड रैत की 61 ग्राम पंचायतों में 27,28,29 जुलाई को ग्राम सभा का आयोजन तीन चरणों में होगा। विकास खंड अधिकारी रैत लतिका सहजपाल ने बताया कि 27 को 21, 28 को 20 तथा 29 को 20 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी ।
कोविड-19 के बाद लगभग डेढ़ वर्ष के उपरांत ग्राम सभा हो रही हैं ग्राम सभा में ना होने के कारण ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्य रुके हुए हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा है।
ग्राम सभा की बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी गत वार्षिक आय व्यय पर विचार तथा अनुमोदन किया जाएगा वर्ष 2021-22 के अनुमानित बजट का अनुमोदन किया जाएगा ।
स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा की जाएगी। अंकेक्षण पत्रों पर चर्चा की जाएगी मनरेगा वा वित्त आयोग के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। विभिन्न वार्षिक विकास कार्य सल्फर का अनुमोदन ग्राम सभा द्वारा किया जाएगा।
सिटीजन चार्टर मेरी पंचायत मेरा अधिकार जनसेवाए हमारे द्वार योजना पर चर्चा की जाएगी। ग्राम सभा की बैठक में बीपीएल पर चर्चा की जाएगी रेन वाटर टैंक बनाने हेतु ग्रामीणों को बताया जाएगा तथा मनरेगा के अंतर्गत किसानों को उनकी जमीन पर प्रदेश सरकार की तरफ से पौधारोपण करने हेतु जानकारी दी जाएगी।
27 जुलाई को ग्रामपंचायत हारचकिया, हारवोह, गोरडा, बोडूसारना,ढूगियारी ,डढमव ,डोहव, घरोह, अम्बाडी, अनसुई, वसनूर, वैदी,वनडी, भडियाडा, भलेड, भनाला, भरूपलाहङ, भितलू, चडी, दरीणी तथा रेहलू में ग्राम सभा होगी।