हिमखबर डेस्क
जिला शिमला के उपमंडल रोहड़ू में आज एक भीषण अग्निकांड हुआ. रोहड़ू की स्पैल वैली में स्थित गांवंणा गांव में देर शाम आग लगने से दो मकान जलकर राख हो गए. ये दोनों ही मकान दो मंजिला थे. आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों मकान पूरी तरह से जल गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
आग बुझाने में जुटे रहे ग्रामीण
ये मकान हरबंस और पुरुषोत्तम भवटा के थे. ग्रामीणों ने जब आग की लपटें उठती देखीं तो फौरन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी और मिट्टी की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती गई, जिसके कारण लोग आग नहीं बुझा पाए और देखते ही देखते दो मंजिला दो मकान जलकर राख हो गए.
कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू
वहीं, इस अग्निकांड की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही रोहड़ू से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके के पहुंची. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.
हालांकि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और नुकसान का जायजा लिया. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.
एसपी शिमला संजीव गांधी के बोल
रोहड़ू में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है. फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.