रोजगार चाहिए तो 31 को आए आइटीआइ गढ़ जमूला

--Advertisement--

Image

पालमपुर- बर्फू

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ जमुला इंद्रपुरी में 31 मार्च वीरवार को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें एलिना आटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मोहाली के प्रतिनिधि साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन करेंगे।

आइटीआइ के प्रधानाचार्य विनोद शर्मा ने बताया कि आइटीआइ पास आउट युवा फिटर, टर्नर, मैकेनिक, एमएमबी, ड्रिलिंग मैन, सीट मैटेरियल मेन, सीएनसीवीएमसी आपरेटर, हेल्पर के साक्षात्कार होंगे। दसवीं, जमा दो व ग्रेजुएशन पास युवा इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है। चयनित युवाओं को मासिक वेतन 10000 से 15000 रुपये तक दिया जाएगा।

यह बोले आइटीआइ प्लेसमेंट अधिकारी

आइटीआइ के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि चयनित युवा कंपनी रोल पर रखे जाएंगे व नियमित होंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा तक 31 मार्च को अपने साथ शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र 10वीं, जमा दो ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ जमुला स्थित इंद्रपुरी में सुबह साढ़े नौ बजे उपस्थित हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि युवाओं के पास सुनहरा अवसर है जब वह साक्षात्कार में शामिल होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार के लिए यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा। बल्कि घरद्वार में ही रोजगार के लिए साक्षात्कार होने जा रहा है। इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए कंपनी को ट्रेंड सहयोगी मिलेंगे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...