
रेहन,गैरी राजपूत
उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी रैहन के एएसआई बुद्धि सिंह ने अड्डे पर नाका लगाकर सभी आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर उन्हें समझाया कि इस कोरोना काल में बिना वजह से अपने घर के बाहर न निकले । और यदि निकलना भी है, किसी काम को लेकर तो मास्क लगाकर ही निकले और घर का एक ही व्यक्ति बाहर आए ।
तभी हम इस कोरोना वायरस से जंग जीत सकते है । एएसआई बुद्धि सिंह ने बताया की घर पर रहें और सुरक्षित रहें । और इनके साथ इस मौके पर हेड कांस्टेबल नीरज कुमार और लेडीज कांस्टेबल लक्ष्मी शर्मा मौजूद थी ।
