शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में मतदाता पहचान पत्र के पंजीकरण के लिए बी. एल.ओ. (बूथ लेवल ऑफिसर) स्तर के सहायता केंद्र का आयोजन किया गया। इस पंजीकरण का लाभ महाविद्यालय के 50 से अधिक छात्र- छात्राओं ने उठाया तथा मतदाता पहचान पत्र के लिए अपना पंजीकरण करवाया।
इस पंजीकरण का आयोजन महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह की देखरेख में किया गया। बी. एल. ओ. सुपरवाइजर टेक चंद व बोह-I, बोह-II, लाम, दरीणी व रिड़कमार के बी. एल. ओ. भी इस मतदाता पहचान पत्र के पंजीकरण में उपस्थित रहे।
प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह के बोल
महाविद्यालय के प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि मतदाता पहचान पत्र के पंजीकरण से वंचित छात्र-छात्राओं का पुनः पंजीकरण 26 नवंबर को महाविद्यालय में दोबारा से आयोजित किया जाएगा।