शिमला- जसपाल ठाकुर
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के शिमला दौरे से पहले रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जांच के लिए 45 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से तीन कर्मचारी कोरोना पाजिटिव निकले हैं।
इन तीनों कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है जबकि इनके संपर्क में आने वाले कर्मियों को भी अलग रखा गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के शिमला दौरे से पूर्व रिट्रीट में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के सैंपल जांच को लिए गए थे।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने राष्ट्रपति के दौरे से पहले एहतियातन स्टाफ सदस्यों के कोविड सैंपल लिए थे, ताकि किसी भी तरह का खतरा न रहे।
राष्ट्रपति के शिमला पहुंचने से तीन दिन पहले रिट्रीट के कर्मियों में कोविड संक्रमण की पुष्टि से प्रशासन की नींद उड़ गई है। बताया जा रहा है संक्रमित कर्मियों के संपर्क में आए लोगों को भी ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा