राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर अभाविप शिमला ने करवाया संगोष्ठी का आयोजन ।

--Advertisement--

Image

शिमला, जसपाल ठाकुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला 12 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज संजौली में संगोष्ठी और सुन्नी इकाई द्वारा वालीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष पूरे भारत में युवा दिवस के उपलक्ष्य में भिन्न भिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है।

सुन्नी इकाई द्वारा आयोजित वालीवाल प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रुप में रिटायर्ड कमाडेट ऋतु राज जी रहे | इसमे मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के SFD के शिमला जिला प्रमुख थे |

मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा के खेल मनुष्य के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है स्वामी विवेकानंद जी कहते थे की भारत देश युवाओं का देश है इसकी 65% आबादी 18 से 40 वर्ष के युवाओं की है युवा देश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं विवेकानंद जी का मानना था कि अगर देश का युवा शिक्षित और सुदृढ़ होगा तो देश को उन्नति की राह पर जाने से कोई भी नहीं रोक सकता

मुख्य अतिथि श्रीमान ऋतुराज शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा की युवा देश की रीड की हड्डी है अगर युवा चाहे तो देश को सोने की चिड़िया बना सकता है उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों से अपील की की वह नशे को त्याग कर अपने देश को बर्बाद होने से बचाएं उन्होंने कहा की देश का युवा देश की समृद्धि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

अभाविप शिमला महानगर द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि ज्योति प्रकाश जी थे | मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप के प्रांत मंत्री हमारे बीच में रहें

मुख्य वक्ता विशाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की स्वामी विवेकानंद जी युवा युवाओं के प्रेरणा स्रोत है | उन्होंने कहा की देश का युवा जब समृद्ध और कुशाग्र बुद्धि वाला होगा तभी देश तरक्की की राह पर होगा विवेकानंद जी का मानना था की अगर देश को समृद्धि दिलानी है तो सर्वप्रथम देश के युवाओं को शिक्षित करना आवश्यक है

जिला संयोजक मयंक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद समय समय पर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाता रहता है। स्वामी विवेकानंद जी को विद्यार्थी परिषद अपना आदर्श मानती है और उन्हीं के पदचिन्हों का अनुसरण करती है।

बात करें शैक्षणिक संस्थानों की समस्याओं, समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, पर्यावरण संरक्षण की बात हो विद्यार्थी परिषद का योगदान अग्रणीय है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...