श्री आनंदपुर साहब, सुभाष चंदेल
पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय पर्व होला मोहल्ला का पवित्र त्योहार श्री आनंदपुर साहब और कीरतपुर साहब में बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। कोविड 19 की महामारी के मद्देनज़र इस बार राष्ट्रीय पर्व होला मोहल्ला मौके श्रद्धालुओं और संगत की सेहत और सुरक्षा के मद्देनज़र प्रसाशन की तरफ से पुख़्ता प्रबंध किये जाएंगे।
राणा के.पी सिंह आज श्री आनंदपुर साहब में होला मोहल्ला के प्रबंधों सम्बन्धित आधिकारियों के साथ एक विषेश मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने ने डिप्टी कमिशनर श्रीमती सोनाली गिरी और एस.एस.पी श्री अखिल चौधरी को कहा कि वह होला मोहल्ला दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की कोविड वैक्सीन को यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि एस.जी.पी.सी, डेरों और धार्मिक संगठनों के मुखियों के साथ विशेष मीटिंगों की जाएँ, उन की तरफ से संगतें को कोविड की गाईडलाईनज़ की पालना करने की अपील करवाई जाये।
प्रसाशन की तरफ से होला मोहल्ला दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क डालना और सामाजिक दूरी रखना यकीनी बनाने के लिए विषेश जागरूकतें अभियान चलाया जाये। राणा के.पी सिंह ने कहा कि होला मोहल्ला दौरान समूचे मेला क्षेत्र में रोज़मर्रा की लगातार सैनेटाईजर करवाया जाये। शौचालय और लंगरों वाले स्थानों पर साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाये। प्रसाशन यह भी ध्यान रखे कि किसी भी स्थान पर और ज्यादा लोगों का जलसा न हो।
होला मोहल्ला दौरान आने वाली संगतें पवित्र नगरी में गुरूधामों के दर्शन करने समय पूरी तरह सुरक्षित रहने। उन की सेहत और सुरक्षा की पूरी ज़िम्मेदारी प्रसाशन की है। उन्होंने कहा कि सड़कें उत निर्विघ्न यातायात बहाल रखी जाये,परिवर्तनीे रूट बना कर लोगों को यातायात की सुविधा दी जाये।
इस मौके डिप्टी कमिशनर सोनाली गिरी ने कहा कि प्रसाशन की तरफ से लगातार मेला क्षेत्र में किये जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है। मेला क्षेत्र को 11 सैकटरों में बँटा गया है जहाँ सिविल और पुलिस प्रसाशन के अधिकारी तैनात रहेंगे। मेला क्षेत्र में संगतें को मैडीकल सुविधा,पीने वाला कलोरीनेशन किया पानी, सैनेटाईज किये पखाने, फोगिंग और सैनेटाईज़ का प्रबंध किया गया है। आधिकारियों की ड्यूटियों लगाईआ गई हैं।
हर विभाग को उस के काम समय रहते करने की हिदायत की गई है। हर विभाग के आधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है। सीनियर पुलिस कप्तान श्री अखिल चौधरी ने कहा कि होली मोहल्ले दौरान लगभग 4हज़ार अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। समूचे मेला क्षेत्र में किये जाने वाले प्रबंधों एम्बुलेंस, रिकवरी विलाप, फायर ब्रिगेड बारे तालमेल के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सी.सी.टी.वी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
इस मौके अधिक डिप्टी कमिशनर दीप शिखा,एस.डी.ऐम कन्नू गर्ग, जी.ए इन्दरपाल, एस.पी अंकुर गुप्ता, डी.एस.पी रमिन्दर सिंह काहलो,ऐक्सियन हरजीतपाल सिंह, ऐक्सियन भुपिन्दर सिंह चाना,ऐक्सियन विशाल गुप्ता, एस.एम.यो चरनजीत सिंह, एसएचओ हरकीरत सिंह एस.डी.यो ओम प्रकाश के ओर अधिकारी भी उपस्थित थे।