रामलीला मंच पर हादसा: दशरथ ने हंसते हुए कहा- आपके लिए दे दूंगा प्राण और सच में ही तोड़ दिया दम

--Advertisement--

हिमाचल के चम्बा में राजा ने हंसते-हंसते हुए कहा, आपके लिए प्राण भी न्योछावर कर दूंगा और कुछ ही पल में सचमुच मंच पर राजा दशरथ बने कलाकार मुगला के शिव महाजन ऋषि के कंधे पर बेसुध हो गए। रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार की मंच पर माैत गई हो

चम्बा – भूषण गुरुंग

हिमाचल प्रदेश के चंबा में  रामलीला मंचन के दाैरान  मंच पर राजा दशरथ और ऋषि विश्वमित्र में संवाद चल रहा था। ऋषि ने पूछा दशरथ मेरे लिए क्या कर सकते हो। राजा ने हंसते-हंसते हुए कहा, आपके लिए प्राण भी न्योछावर कर दूंगा और कुछ ही पल में सचमुच मंच पर राजा दशरथ बने कलाकार मुगला के शिव महाजन ऋषि के कंधे पर बेसुध हो गए।

माहाैल अफरा-तफरी वाला बन गया। शिव महाजन को बेसुध देख तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया से माैत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार चंबा के चाैगान में रामलीला के मंच पर जब राजा दशरथ बने कलाकार शिव महाजन ने साथी कलाकार के कंधे पर सिर टिकाया तो कुछ क्षणों तक दर्शकों और कलाकारों को लगा कि यह अभिनय का हिस्सा है, लेकिन जब कोई हरकत न हुई तो साथ मंचन कर रहे ऋषि की भूमिका वाले कलाकार ने उन्हें उठाने का प्रयास किया।

आवाज देने पर अन्य कलाकार तुरंत मंच पर पहुंचे और शिव को संभालते हुए निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज ले गए।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया। कुछ देर बाद उनका निधन हो गया। दशरथ की भूमिका निभाने वाले कलाकार की मौत पर रामलीला का माहौल गमगीन हो गया। इसके चलते दूसरे नवरात्र पर होने वाला मंचन अब बुधवार के लिए स्थगित कर दिया है।

रामलीला मंचन के दाैरान राजा दशरथ बने शिव महाजन ने ऋषि विश्वामित्र से कहा कि आप ज्ञानी ऋषि हैं। आप ज्यादा से ज्यादा मेरा राज्य मांग सकते हैं या मेरे प्राणों को मांग सकते हैं। आप जैसे महर्षि के लिए मैं हंसते-हंसते अपने प्राण भी न्योछावर कर सकता हूं। यह कहते ही दशरथ का अभिनय कर रहे शिव महाजन ने दरबार में ऋषि के कंधे पर अपना सिर रख दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...