रामपुर में भारी भूस्‍खलन से राष्‍ट्रीय राजमार्ग-पांच बंद, दो दिन से गिर रहे थे पत्‍थर

--Advertisement--

शिमला- जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में किन्‍नौर के बाद अब रामपुर के ज्‍यूरी में पहाड़ दरका है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे रामपुर के जयूरी में भारी भूस्‍खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से ठप हो चुका है। जिस कारण जिला किन्नौर को जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राहत वाली खबर यह रही कि इससे किसी प्रकार के जानी नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि वहां पर पहले ही पुलिस जवानों को तैनात कर रखा था।

इस स्थान पर पिछले दो दिनों से बार बार पत्थर गिर रहे थे, जिस पर एहतियात के तौर पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। पहाड़ी से इतना अधिक मलबा व पत्थर गिरे हैं कि सड़क को बहाल करने में विभाग को भी पसीना बहाना पड़ रहा है, हालांकि इसके लिए मशीनों का भी प्रयोग किया जा रहा है।

सड़क के बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। इस कारण वहां से फंसे हुए वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। जिला किन्नौर को जोड़ने वाली सड़क पर बार बार हो रहे लैंडस्लाइड से लोगों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिला के लोगों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-5 एक बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है।

बीते माह किन्‍नौर जिला में पहाड़ दरकने से छह वाहन मलबे की चपेट में आकर दब गए थे। इसके बाद प्रशासन व सरकार सतर्क हो गई है। इसी सतर्कता के कारण आज कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। प्रशासन ने पहले से ही यहां नजर रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए थे। खतरे को भांप कर पुलिस के जवानों ने वाहनों को रोक दिया गया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...