डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दूल्हे की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं दोनों पक्षों में रजामंदी होने से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
देहरा – शिव गुलेरिया
रानीताल में एक सरिया उतार रहा हाइड्रा वाहन दूल्हे की गाड़ी पर पलट गया। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार दूल्हा व अन्य लोग बाल-बाल बच गए। बरात शाहपुर की तरफ जा रही थी।
हाइड्रा वाहन पलटने से दुल्हे की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। गाड़ी में दूल्हे के अलावा चार लोग और भी बैठे हुए थे जोकि सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रानीताल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
डीएसपी देहरा अनिल कुमार के बोल
डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दूल्हे की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं दोनों पक्षों में रजामंदी होने से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

