रशराम नटखट जोकर बन कर रहे लोगों का मंनोरंजन
ज्वाली – शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत भलाड़ में जब लोगों ने नटखट जोकर की बात सुनी तो सब हैरान रह गए।
दरअसल एक कलाकार जो मध्यप्रदेश से ज्वाली आया है वह कई तरह के रूप धर कर अचानक लोगों के बीच पहुंच जाता हैं। कभी रावण, तो कभी नटखट जोकर, श्रवण, गुजरी का किरदार निभाता हैं। दर्शक भी इस कलाकार को अपने बीच पाकर आनंदित हो उठते हैं।
बहरूपिया रशशाम के बोल
वहीं बहरूपिया रशशाम ने बताया कि यह उनका खानदानी पेशा है और उसका सारा परिवार यही करता है। उन्होंने बताया कि पुराने समय में राजाओं को खुश करने के लिए इस तरह की कला दिखाई जाती थी।
उन्होंने कहा कि अब यह काम आजीविका का एक साधन बन गया है। उन्होंने बताया कि वह हर साल इस क्षेत्र में आते हैं और कई प्रकार के रूप धारण कर लोगों का मनोरंजन करते हैं।