फतेहपुर, अनिल शर्मा
बुधवर को प्रदेश सरकार द्वारा धर्मशाला जॉन में तैनात किए गए मीडिया कॉर्डिनेटर बिश्ब चक्षु का फतेहपुर पहुचने पर प्रैस क्लब फतेहपुर ब अन्य मीडिया कर्मियों द्वारा जबरदस्त स्बागत किया गया ।
वहीं उपस्थित मीडिया कर्मियों ने मीडिया कॉर्डिनेटर के समक्ष मीडिया के लोगों को आ रही समस्यायों से भी अबगत करबाया । जिसमे मीडिया कर्मियों को स्बास्थ्य लाभ देने ब अन्य मूलभूत सुबिधायें दिलबाने के लिये प्रदेश सरकार से विस्तारपूर्बक चर्चा करने का निबेदन किया ।
जिस पर मीडिया कॉर्डिनेटर ने भी फतेहपुर के मीडिया कर्मियों को आश्बास्त करबाया किया कि आगामी 31 जुलाई के मुख्यमंत्री से प्रस्तावित दौरे से पूर्ब मीडिया कर्मियों की समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जायेगी ।
इस मौके पर डीपीआरओ बिनय शर्मा धर्मशाला ,एपीआरओ नूरपुर मनोज सूद ,क्लब प्रधान जमात अली ,शाम सुंदर शर्मा ,वीएस पठानिया ,राजेश धीमान ,योगेश चौधरी ,चरनजीत ,सिकन्दर मंगलोत्रा ,विजय समियाल ,रबिन्द्र चौधरी ,रबिन्द्र मैहरा ,अमन पठानिया ,बलजीत ठाकुर ,रबिन्द्र मैहरा सहित अन्य उपस्थित रहे ।