हिमखबर डेस्क
मारूती सुजुकी की फेमस एसयूवी में तकनीकी खराबी है, जिसके चलते कंपनी ने इन गाडिय़ों को वापस बुलाया है, ताकि खामियों को दूर किया जा सके। पिछले साल खरीदी गई एसयूवी में आई है। दरअसल कंपनी ने नौ दिसंबर, 2024 और 29 अप्रैल, 2025 के बीच बनीं कुल 39000 गैं्रड विटारा एसयूवी को रिकॉल किया है।
कंपनी का कहना है एसयूवी में तकनीकी खामी है, जिसे दुरूस्त करके दोबारा मालिकों यक गाडिय़ां सौंप दी जाएंगी। कंपनी का कहना है ग्रैंड विटारा में फ्यूल गेज दिखाने वाले सिस्टम में कुछ खामियां पाई गई हैं।
कंपनी का कहना है कि स्पीडोमीटर में मौजूद फ्यूल लेवल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट में तालमेल नहीं है और कभी-कभी यह फ्यूल की वास्तविक स्थिति को नहीं दर्शा पा रहे हैं, जिससे वाहन मालिकों में कनफ्यूजन रहता है और गाड़ी में कितना पेट्रोल बचा है, पता नहीं चल पाता है। इसी के चलते कंपनी ने कुल 39,506 ग्रैंड विटारा को रिकॉल किया है।
कंपनी का कहना है कि वाहन मालिकों से कंपनी या अधिकृत डीलर खुद संपर्क करेंगे, जिसके बाद गाड़ी को नजदीक की वर्कशॉप में बुलाया जाएगा, जहां इंजीनियर गाड़ी में आई तकनीकी खामी को दुरूस्त करेंगे। वाहन मालिकों के लिए यह सेवा बिलकुल फ्री मिलेगा और किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

