मानवता फिर शर्मसार, इस बार जिला काँगड़ा के शनि मंदिर में छोड़ा गया नवजात, मौत

--Advertisement--

Image

पालमपुर- बर्फू

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश में लगातार बारिश बर्फबारी हो रही है और ठंड भी काफी अधिक है। ऐसे में कोई अज्ञात व्यक्ति भारी बर्फबारी के बीच एक नवजात बच्ची को छोड़ गया। ठंड के कारण नवजात की मौत हो गई है और पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

जिला कांगडा के उपमंडल जयसिंहपुर के कंगेहन स्थित शनिदेव मन्दिर के पास किसी अज्ञात शख्स ने नवजात बच्ची को कंपा देने वाली ठंड में छोड़ दिया। सोमवार सुबह जब गांववालों ने कंबल में लिपटी बच्ची को देखा तो, मौके पर पहुंचे पंचायत के उपप्रधान सुनील राणा द्वारा इसकी सूचना आलमपुर पुलिस चौकी में दी।

उपप्रधान सुनील राणा ने बताया कि शिशु नवजात है और संभवता सुबह ही उसे रखा गया है, क्योंकि जिस कम्बल में उसे लपेट गया था वो गीला नहीं हुआ था जबकि रात से ही बारिश जारी है। मंदिर में शिशु छोड़ने की खबर मिलते ही यहां भारी संख्या में लोग पहुंच गए।

एसएचओ केसर सिंह ने बताया कि जांच जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी बीडी भाटिया ने की है। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि नवजात किसका है और उसे यहां कौन छोड़कर गया है। क्षेत्र में इस प्रकरण की खूब आलोचना हो रही है। लोग मासूम की मौत के दोषी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में ड्राइवरों को बताए यातायात के नियम

शाहपुर - नितिश पठानियां  आरटीओ फ्लाइंग स्काइड धर्मशाला की ओर...

1933 टोल फ्री हेल्पलाइन पर दें नशे से जुड़ी गोपनीय सूचना – एडीएम शिल्पी बेक्टा

धर्मशाला, 31 जनवरी - हिमखबर डेस्क  जिला कांगड़ा में नशे...