शाहपुर – कोहली
राजकीय महाविद्यालय लंज में अध्यापक अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन 11 सितंबर बुधवार को समय 1:30 बजे से किया जाएगा।
जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजय शर्मा ने बताया कि अविभावक अध्यापक संघ (पी टी ए)की नई कार्यकारिणी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के गठन हेतु आम सभा का आयोजन महाविद्यालय के ब्याख्यायन कक्ष 102 में होना निश्चित हुआ है।
उन्होंने बताया कि पीटीए की पिछली आम सभा में कोरम पूरा न होने से नई कार्यकारिणी नहीं बन पायी थी। प्राचार्या डा संजय शर्मा ने बताया कि पीटीए की कार्यकारणी के गठन हेतु जानकारी महाविद्यालय में अध्ययन रत विद्यर्थियों के माध्यम से भी अविभावकों हेतु दी जा चुकी है।
सभा में विद्यर्थियों से जुड़े मुद्दों पर भी इस आम सभा में चर्चा परिचर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी अविभावकों जिनके बच्चे महाविद्यालय लंज में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन सभी से सादर अनुरोध किया कि कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर इस आम सभा को सफल बनाएं।