शाहपुर – कोहली
महाराणा प्रताप पब्लिक विद्यालय सिहुंवा में वीरवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती , हिमाचल दिवस व बैसाखी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया|
इसमें एलकेजी से लेकर +2 तक की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | इस अवसर पर सभी बच्चों ने अलग-अलग गतिविधियों में अपनी भागीदारी ली।
कक्षा नर्सरी एलकेजी व यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग पोशाकों में पंजाबी नृत्य और भांगड़ा किया|
कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिमाचली गीत व नाटी नृत्य में भाग लेकर हिमाचल दिवस मनाया|
कक्षा 6वीं से आठवीं तक के बच्चों ने बाबा साहेब का स्केच बनाया वह फंडामेंटल राइट एंड ड्यूटीज पर आधारित स्लोगन लिखे|
वहीं 9वीं से लेकर+2 तक के बच्चों ने डिबेट में भाग लिया|
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य शालिनी राणा, स्कूल प्रबंधक कर्नल एस एस राणा, अन्य अध्यापक वर्ग और बच्चे उपस्थित रहे ।