मंडी – अजय सूर्या
खेलों इंडिया अभियान के तहत शहर के पडड़ल में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम के लिए सदर विधायक अनिल शर्मा ने कसरत शुरू दी है। इसी के चलते खेल विभाग के नाम जमीन होने के बाद शनिवार को स्पोर्टस ऑथारिटी ऑफ़ इंडिया के वास्तुकार विभाग की टीम ने प्रस्तावित जगह का दौरा किया। उसके बाद पूरी टीम के साथ विचार विमर्श कर इसका प्रारूप बनाने के लिए दिशा निदेश दिए।
इस मौके पर विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि मंडी के पड्डल में आधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। जिसमें लगभग 6 खेल कोर्ट प्रस्तावित है। जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंड बॉल व बैडमिंटन के कोर्ट शामिल हैं। इसके साथ ही यहां पर पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में देवता समिति के साथ भी वार्ता हो चुकी है, जिसके तहत मेले के दौरान इंडोर स्टेडियम को देवताओं के लिए खुला रखा जाएगा।
अनिल शर्मा ने बताया कि इससे बच्चों को हर मौसम में खेलों से जुड़े रहने का अवसर मिलेगा। अनिल शर्मा ने बताया कि इंडोर स्टेडियम का प्रस्ताव कैबिनेट से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और जल्द ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोटली में बड़े खेल मैदान का कार्य शुरू कर दिया गया है और आने वाले समय में शहर के रघुनाथ के पधर में भी एक बड़ा स्पोर्टस कम्पलैक्स बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ने वाली है।
वहीं अनिल शर्मा ने बताया कि वह खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण के लिए भी भरसक प्रयास कर रहे हैं। इसमें उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार का सहयोग भी मिल रहा है। विधायक अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन विभाग की तरफ से मंडी के कांगनी धार में बनने वाले शिवधाम प्रोजेक्ट के लिए 18 करोड़ की राशि जारी कर दी है। इसके साथ ही सीएम सुखविंद्र सिंह ने शिवधाम के लिए अतिरिक्त 125 करोड़ जारी करने की भी बात कही है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट, पीडब्ल्यूडी मंडी डिवीजन दो के अधिशाषी अभियंता डीके वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।