मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिले के तहत बल्ह क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू में दोपहर को आसमानी बिजली गिरने से अफरातफरी का माहौल हो गया।
बिजली के धमाके के चलते एक अध्यापिका बेहोश हो गई। स्कूल परिसर में लगा एक पेड़ गिर गया और इसकी टहनियां 50 मीटर दूर तक जा गिरीं।
हादसे के समय स्कूल में परीक्षा चल रही थी और नौवीं के 39 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे, जबकि 43 अध्यापक मौजूद रहे। आईटी की एक अध्यापिका इस मंजर को देख बेहोश हो गई।
उधर, स्कूल में हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

