मंडी – अजय सूर्या
जोगिंद्रनगर के उरला फॉरेस्ट रेंज में बीते 5 सितंबर को वनकर्मियों ने एक असाधारण दृश्य देखा, जब वह बरोट वाली सड़क पर गश्त कर रहे थे। रेंज ऑफिसर शिवम रत्न के नेतृत्व में टीम ने एक मादा तेंदुआ और उसके चार शावकों को जंगल से सड़क की ओर आते हुए देखा।
इस घटना के दौरान वनकर्मियों ने अपनी गाड़ी रोक दी। तेज लाइट्स देखकर मादा तेंदुआ और उसके शावक थोड़े घबराए, लेकिन उन्होंने अपना रास्ता नहीं बदला और आगे बढ़ गए। इस संपूर्ण दृश्य को फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर शिवम रत्न और उनकी टीम ने अपने मोबाइल में कैद किया। जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को चंबा जिले के डलहौजी का बताकर गलत जानकारी फैला रहे हैं। असल में यह वीडियो मंडी जिले के जोगिंद्रनगर वन मंडल के उरला फॉरेस्ट रेंज का है।
डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती के बोल
डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती ने इस वीडियो की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं वन कर्मियों के लिए सामान्य हैं, जो जंगल की सुरक्षा और वन्य जीवन के संरक्षण में लगे रहते हैं। कमल भारती ने कहा कि तेंदुए और अन्य जंगली जानवर हमारी प्रकृति और वन्य जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
लोगों को इन जानवरों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की आवश्यकता है, जैसे हमारे वनकर्मी रहते हैं। उन्होंने बताया कि उरला फॉरेस्ट रेंज में तेंदुए और भालुओं सहित अन्य प्रकार के जंगली जानवरों और जीवों की काफी संख्या है।