व्यूरो रिपोर्ट
जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत सोलन-नेरीपुल छेला मार्ग पर शलेच कैंची में एक पिकअप जीप (एचपी 16-9275) गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी हादसे में पिकअप में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गए 2 लोग जिला शिमला के ठियोग के रहने वाले थे जबकि एक जिला सिरमौर का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक पिकअप जीप में सवार होकर 3 व्यक्ति सोलन से बलग की तरफ जा रहे थे कि शलेच कैंची के समीप अचानक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर लगभग 200 फुट नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों की पहचान यशपाल (30) गांव खनार ठियोग, संदीप (28) गांव बलग ठियोग व खजान सिंह (48) कमरऊ शिलाई के जिला सिरमौर के तौर पर की गई है। इसमें से संदीप अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए खस्ताहाल सड़क को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि इसी जगह पर पहले भी 3-4 गाड़ियां गिर चुकी हैं। लोगो ने बताया कि अगर यहां पर क्रैश बैरियर या पैरापिट होते तो शायद यह हादसा न होता।
हादसे की पुष्टि एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने की है। उन्होंने बताया कि राजगढ़ पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ लाया जा रहा है।
उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। प्रशासन की और से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की फोरी राहत प्रदान कर दी गई है।