ज्वाली – शिवू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी स्कूल की चारदीवारी भारी बारिश और तूफान के कारण बुधवार रात ढह गई।
प्रधानाचार्य विजय कुमार के बोल
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह स्कूल खुलने पर स्कूल की चारदीवारी गिरी मिली। इससे विद्यालय को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने इस घटना की जानकारी शिक्षा विभाग को पत्राचार के माध्यम से एवं एसएमसी कमेटी को दे दी है।
एसएमसी प्रधान जगरूप सिंह के बोल
एसएमसी प्रधान जगरूप सिंह ने कहा कि इस का निर्माण 2020 में लोकनिर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार द्वारा करवाया था लेकिन अब ठेकेदार पर भी निशान चिन्ह खड़े हो रहे हैं की एक ही तूफान से यह दीवार कैसे गिर गई। वहीं सरकार ओर प्रशासन से शीघ्र नई चारदीवारी निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।