साइबर धोखाधड़ी पर डायल करें 1930
शिमला – नितिश पठानियां
आए दिन बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों को लेकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से शिकायत दर्ज कराने के लिए ट्रोल फ्री साइबर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। गृह मंत्रायल द्वारा 1930 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।
गृह मंत्रायल द्वारा जारी किए गए इस टोल फ्री नंबर पर सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक शिकायत दर्ज करवा सकेेंगे। किसी भी तरह की साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें इस टोल फ्री नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं।
टोल फ्री नंबर के लिए साइबर सेल शिमला में भी पांच हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। इन हेल्प डेस्क पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से रोजाना साइबर क्र्राइम से जुड़ी 60 से 100 शिकायतें मिल रही हैं।
गृह मंत्रायल द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर शिकायतकर्ता की शिकायत को पुलिस स्टेशन में सुना जाएगा और उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
गौर हो कि साइबर ठग अधिकतर रिटायर्ड लोगों और सरकारी कर्मचारियों को ठगी का शिकार बना रहे है। शातिर कभी टावर लगाने, सोशल नेटवर्ककिंग, क्रडिट कार्ड और डेबिट कार्ड एवं फेक पोर्टल बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं।
शातिर सिम को 5जी में अपग्रेड करवाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं। साइबर ठगी के मामलों की शिकायत दर्ज करवाने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।
उधर, एएसपी साइबर क्राइम भूपेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से साइबर क्राइम के मामलों की शिकायत दर्ज करवाने के लिए 1930 ट्रोल फ्री साइबर हेल्प लाईन नंबर जारी किया गया है।
उन्होंने बताया साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग इस ट्रोल फ्री साइबर हेल्प लाईन नंबर पर सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक शिकायत दर्ज करवा सकेेंगे।
एएसपी भूपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।