ज्वाली- माधवी पंडित
ब्रिलियंट इंस्टीच्यूट ऑफ आईटी कैहरियां (जवाली) नजदीक ईटीओ कार्यालय (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) में पीजीडीसीए, डीसीए, बेसिक सहित टेली कोर्स के लिए दाखिला शुरू हो गया है। इंस्टीच्यूट में अनुभवी इंस्ट्रक्टर द्वारा बच्चों को पीजीडीसीए, डीसीए, टेली सहित बेसिक कोर्स करवाया जाता है तथा इसके अलावा हिंदी-अंग्रेजी में टाइपिंग भी सिखाई जाती है।
रिटन टेस्ट पास करने के बाद टाइपिंग टेस्ट पास करने के लिए हमारे संस्थान में कोचिंग दी जाती है। संचालक सुनील दत्त ने बताया कि हमारा उद्देश्य गरीब बच्चों को कम खर्च पर कोर्स करवाना है। आईआरडीपी/बीपीएल परिवार से संबंधित बच्चों को कोर्स की फीस में विशेष छूट दी जाती है तथा जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है उन बच्चों को मुफ्त में ट्रेनिंग करवाई जाती है।
समस्त संस्थानों से कम रेट पर बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। हमारा संस्थान पिछले 8 सालों से बच्चों को ट्रेनिंग करवा रहा है। कोर्स करने के लिए 8679462601 पर संपर्क करें या किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय में आकर संपर्क करें।