हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों पर ग्राम पंचायत सकरी में वन विभाग की जमीनों पर बने अवैध मकान पर चला विभाग का पीला पंजा
नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
वन विभाग की रेंज नगरोटा सूरियां के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरी में वन विभाग की भूमि पर बने दो मकानो पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा वन भूमि पर बने बरसों पुराने दो अवैध मकानो को जेसीबी के पंजे ने जमीन दोज कर दिया गया। और देखते ही देखते बेहद गरीब परिवारों के आशियाने ताश के पत्तों की तरह पल भर में बिखर गए और सब कुछ पलों में तहस-नहस हो गया।
जब विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर कार्रवाई शुरू की उसे दौरान परिवार के सदस्यों ने अधिकारियों के सामने बार-बार हाथ जोडे और उनके सामने रो-रो कर अपना हाल बयां किया जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा था। लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारी भी यह सब देखकर बेबस नजर आ रहे थे क्योंकि उन्हें तो अपने उच्च अधिकारियों और माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन जो करना था।
विभाग की और से मौके पर यह कार्रवाई पिछले कल देर शाम तक जारी रही। लेकिन बड़े दुख की बात यह है की कुछ साधन संपन्न लोगों ने कई बरसों से वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे किए हैं आखिरकार उन पर विभाग की नजर कब जाएगी और उन पर कार्रवाई कब होगी। हर बार सबसे पहले गरीब ही क्यों निशाने पर आते हैं।
अब सबसे बड़ा चिंता का विषय यह है की फिलहाल तो इन उजड़े परिवारों को पड़ोसियों ने इंसानियत दिखाते हुए अपने यहां शरण दे दी है लेकिन अब इन्हें अपना खुद का आशियाना कब नसीब होगा यह तो भविष्य के गर्भ में ही छिपा है। कुछ के पास तो रहने लायक जमीन भी नहीं है।
जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को भी इन परिवारों को दोबारा बसाने के बारे में जल्द कार्रवाई करनी पड़ेगी आखिर कब तक यह मजबूर और बेहद गरीब पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरे खाते रहेंगे।
पीड़ित परिवार सदस्यों के बोल
इस दौरान पीड़ित परिवारों के सदस्य ने बताया कि उनकी पंचायत में वन भूमि पर कई लोगों द्वारा भवनो का निर्माण किया गया है परंतु सिर्फ उन पर ही उक्त कार्रवाई करने से उन्हें विभाग की कार्यप्रणाली पर संदेह है। आखिर बड़े धन्ना सेठों पर विभाग की कारवाई कब होगी।
हरिपूर ब्लाक डिप्टी रेंजर सुभाष चंद के बोल
इस दौरान मौके पर पहुंचे वन विभाग की हरिपूर ब्लाक के डिप्टी रेंजर सुभाष चंद ने बताया कि उनके विभाग को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा ग्राम पंचायत सकरी में बने दो मकानों को डिस्मेंटल करने के आदेश प्राप्त हुए हैं जिस पर उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार कार्यवाही करते हुए आज उक्त मकान को डिस्मेंटल कर दिया।
इसके अलावा कुछ और लोगों के अवैध मकानो की लिस्ट भी आ चुकी है उन पर भी विभाग की ओर से जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान मौके पर ग्राम पंचायत सकरी की पंचायत प्रधान ब सदस्य तथा सचिव भी उपस्थित थे। और साथ ही थाना हरिपुर के थाना प्रभारी पवन कुमार भी दलबल के साथ मौके पर हाजिर थे।