
टीम – लडभड़ोल, लांगणा
क्षेत्र की कोलंग पंचायत के गदियाड़ा गांव में शनिवार रात को आग लगने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे विमला देवी पत्नी स्व. गुरध्यान और रूमा देवी पत्नी स्व. प्रेम सिंह निवासी गदियाड़ा के साथ-साथ लगते मकानों में आग लग गई। इससे दोनों परिवारों को भारी नुकसान हुआ है।
जब आग लगी तो घर में मौजूद सभी लोग सो रहे थे व अचानक भारी आवाज़े आने के कारण जब वे उठे, तो उन्होंने देखा कि घर को आग की चपेट में पाया। आग इतनी तेज थी कि पल भर में सबकुछ जलकर राख हो गया। रूमा देवी के मकान में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वहीं दूसरी ओर साथ लगते विमला देवी के मकान ने भी आग पकड़ ली। इसमें मकान के दो कमरों को भारी नुकसान पहुंचा है।
