Home हिमाचल काँगडा बीबीए विभाग की ओर से स्टूडेंट सेमिनार का आयोजन

बीबीए विभाग की ओर से स्टूडेंट सेमिनार का आयोजन

0

शाहपुर – नितिश पठानियां 

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में बीबीए विभाग के मंथन क्लब की ओर से स्टूडेंट सेमिनार एंड प्रेजेंटेशन (संभव-1) का आयोजन किया गया l

कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक डा.बी.एस.पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की l

प्रधानाचार्य डा. प्रवीण शर्मा एवं सहायक प्रो.अनीश कोरला स्टूडेंट सेमिनार के रिसोर्स पर्सन रहे l बीबीए के विभागाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने स्टूडेंट सेमिनार के उदेश्य एवं महत्व के बारे में सभी को अवगत कराया l

प्राचार्य डा. प्रवीण शर्मा ने कहा आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल सक्सेस इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपनी बातों से किस प्रकार दूसरों को इंप्रेस कर पाते हैं।

यह एक कला है और आपके करियर की सक्सेस में इसका बेहद अहम रोल है l सेमिनार का आयोजन दो चरणों में किया गया l जिस में स्टूडेंट्स ने वितीय प्रबंधन,मानव संसाधन,पूंजी बाजार,शेयर बाजार,कंपनी लॉ के विषयों पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की l

स्टूडेंट सेमिनार में बीबीए प्रथम,द्वितीय,तृतीय वर्ष के सभी छात्र – छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया l

राजेश (बीबीए द्वितीयवर्ष) प्रथम,सानिया(बीबीए प्रथमवर्ष) द्वितीय, हर्षित (बीबीए प्रथमवर्ष)तृतीय,अभिलाष (बीबीए तृतीय वर्ष) चतुर्थ स्थान पर बेस्ट स्टूडेंट प्रेजेंटरस रहे l

कार्यकारिणी निदेशक डा.बी.एस.पठानिया ने सभी स्टूडेंट्स की स्किल्स को सराहा ओर सभी स्टूडेंट्स को अपने करियर में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया l

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक डा.बी.एस.पठानिया, प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा, विभागाध्यक्ष बीबीए मुकेश कुमार, विभागाध्यक्ष बीसीए राजेश राना एवं सभी बीबीए अध्यापक वर्ग वितिका महाजन, कुसुम पठानिया, रजनीश, विशाखा, रजत उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here