बीएड प्रवेश परीक्षा को 5163 आवेदन, प्रदेश भर के 15 केंद्रों में इस तारीख को होगा इम्तिहान

--Advertisement--

प्रदेश भर के 15 केंद्रों में 27 मई को होगा इम्तिहान, मेरिट पर होगी एंट्री

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से 27 मई को ली जाने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए अभी तक 5163 आवेदन आए हैं। हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई है। प्रदेश के कु ल 15 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी, जिसमें शिमला, सोलन, नाहन, धर्मशाला, सुंदरनगर, मंडी, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, रामपुर बुशहर, कांगड़ा और चंबा शामिल हैं।

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर पढ़ लें। इन दिनों बीएड के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और इसमें गैर सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की 5900 सीटों के लिए परीक्षा होनी है। इसमें विश्वविद्यालय और रिजनल सेंटर धर्मशाला भी शामिल है।

एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो श्याम लाल कौशल ने कहा कि किसी भी जानकारी के लिए छात्र हेल्पलाइन नंबर 0177-2833 648 और 0177-2831298 पर संपर्क कर सकते हैं।

गौर रहे कि पिछले दो सालों से बीएड परीक्षा के तहत होने वाली आय भी घटी है। इसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एसपीयू मंडी बनने के बाद बीएड के लिए अलग से परीक्षा हो रही है। इस बार भी विश्वविद्यालय की आय पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

ऐसा इसलिए, क्योंकि एसपीयू मंडी बनने से अब प्रदेश के 35 निजी बीएड कालेज एसपीयू मंडी के अधीन आ गए हैं, जबकि केवल 38 कालेज एचपीयू के अधीन हैं। इन कालेजों से बीएड प्रवेश परीक्षा से जो आय होगी, वह एचपीयू के बजाय एसपीयू मंडी के खाते में आएगी। हर साल पांच करोड़ के आसपास जो आय होती थी, जो दो करोड़ में सिमट जाएगी।

150 अंक की परीक्षा, नेगेटिव मार्किंग नहीं

बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 150 अंकों की होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रारूप तैयार कर लिया है। इस प्रारूप के तहत बीएड की प्रवेश परीक्षा में छात्रों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न मल्टीपल च्वाइस के होंगे। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को दो घंटे का समय दिया जाएगा। बीएड में प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा और मेरिट के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। यानी कि प्रवेश परीक्षा में 150 में से कम से कम 53 अंक हासिल करने होंगे।

एससी, एसटी, ओबीसी, शारीरिक अक्षम वर्ग के उम्मीदवारों के लिए मेरिट के लिए क्वॉलिफाई करने के न्यूनतम 30 प्रतिशतता रखी गई है, यानी कि इन वर्ग के उम्मीदवारों को 150 में से 45 अंक हासिल करने होंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...