बस में बिना टिकट सफर कर रही युवती का मामला गर्माया, निरीक्षण टीम पर अभद्रता का आरोप

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

चंडीगढ़ से ऊना आ रही एचआरटीसी की बस में सवार युवती के टिकट न लेने का मामला रविवार को सोशल मीडिया में खूब छाया रहा। दरअसल चंडीगढ़ से ऊना के लिए एचआरटीसी की बस में बैठी युवती टिकट नहीं ले पाई। उसने ईयर फोन लगा रखे थे और इसी बीच उसे नींद आ गई।

घनौली में जब फ्लाइंग टीम ने बस रोकी और टिकटें चैक की तो युवती को अपनी गलती का एहसास हुआ। युवती का आरोप था कि उसने निरीक्षक को जुर्माना सहित टिकट लेने की बात कही और अपनी गलती भी स्वीकारी। इसके बावजूद उससे अभद्रता की गई।

युवती ने इस संबंध में वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया। उसका कहना था कि वह पहली बार बस में बैठी थी और उसे इस बात का आइडिया भी नहीं था। उधर बस के परिचालक ने भी निरीक्षण टीम पर बदसलूकी व धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है। युवती ने यह सारे तथ्य वीडियो में शेयर किए हैं।

उधर परिचालक ने सभी सवारियों के साथ भी इस संबंध में वीडियो शेयर किया था। उनका कहना है कि जब बस में सवार सभी यात्री टिकट के साथ थे और युवती अपनी गलती स्वीकार कर रही थी तो निरीक्षण टीम ने तथ्यों को नजरंदाज किया व बदसलूकी भी की। जब बस में सफर कर रही युवती जुर्माना भरने को भी तैयार थी तो इस मामले पर धक्का-मुक्की करना और बदसलूकी करने का क्या औचित्य है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...