बद्दी में खनन करने का आरोप, लोगो ने पुलिस को की शिकायत, खनन करने वाले मालिक ने कहा हमने ले रखी है लीज पर जमीन

--Advertisement--

बद्दी में खनन करने का आरोप, लोगो ने पुलिस को की शिकायत, खनन करने वाले मालिक ने कहा हमने ले रखी है लीज पर जमीन, कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है, एएसपी बद्दी अशोक वर्मा बोले आरोप लगे है खनन करने के, ग्रामीणों के कहने पर काम करवाया पुलिस ने बंद लेकिन खनन करने वालों ने पेश किए है दस्तावेज, फिलहाल काम बंद जहां खनन हो रह वहां पर की जा रही जांच 

रजनीश ठाकुर – बद्दी

बद्दी के बारोटीवाला क्षेत्र के कुश लोगो ने शनिवार को एसपी ऑफिस बद्दी मै आकर एक शिकायत दर्ज करवाई कि की कुछ लोगो ने लीज से बाहर जाकर खनन करने का प्रयास किया है ,शिकायत देकर ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि यदि खनन एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह रोष प्रदर्शन करने पर विवश हो जाएंगे। जिस पर बद्दी पुलिस ने एएसपी बद्दी अशोक वर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए खनन के काम को रुकवा दिया है ओर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

कार्यवाही करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मीडिया को बताया कि ग्रामीणों के कहने पर काम को रुकवा दिया गया है लेकिन जो व्यक्ति यहां काम कर रहा है उससे जब बात की गई तो उसने कहा कि हमने यह जगह लीज पर ले रखी है और विभाग की अनुमति भी ले रखी है।

जिस पर उसे कागजात पेश करने के लिए पुलिस ने बोल दिया है फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाकी मामले की कार्रवाई चल रही है और उसको निशानदेई के लिए भी बोल दिया है ताकि बात पूरी सामने आ सके अगर लीज नहीं पाई जाती है तो मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

दबाव बनाने का किया जा रहा प्रयास : लीज मालिक 

खनन एजेंसी संचालक ने मीडिया से कहा कि बरोटीवाला के कुछ लोगों के आरोप लगाए है बह बिल्कुल निराधार है। लीज एरिया के बाहर खनन न हो इसके लिए उन्होंने पहले ही अपनी सीमाओं पर भूमि छोड़ी हुई है।

आरोप लगाने वाले लोगों की जमीन उनके लीज एरिया में नहीं आती। फिर भी लोग जो आरोप लगा रहे है हम तो खुद प्रशासन से अपील करते है कि किसी तरह की कोई भी जांच करवा ले हम विभाग के साथ है हम सभी प्रकार की जांच के लिए तैयार है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बद्दी के अकावाली में 10 झुग्गियां राख, दो बच्चियां झुलसीं

सोलन - रजनीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी...